Breaking News

मच्छरों को भगाने का घरेलू उपाय जाने

हम तो आजकल गर्मियों में मच्छरों ने परेशान करके रखा है मच्छर एक छोटा सा जीव होता है परंतु कुछ विशेष मच्छर काटते हैं तो बहुत घातक होते हैं मच्छर रात की नींद खराब करते हैं तथा बाजारों में लोग रासायनिक पदार्थों से मच्छरों को भगाते हैं ।


 परंतु इससे वातावरण अधिक दूषित होता है। तो आज हम आपको बताने जा रह है मच्छरों को कैसे खत्म किया जाए इसके लिए आपको कुछ घरेलू उपाय बता रहे हैं ।

हां  तो आपको एक नींबू लेना है उसे दो बराबर भागों में बांटना है फिर उसमें  लौंग भरना है ।उसे अपने आसपस रख ले  इसकी दुर्गंध से मच्छर आपके आस पास भी नहीं भटकेंगे।

और दूसरा उपाय यह है कि नीम का तेल एक दीए में भरकर उसमें एक बाती ही डालें ।और फिर उसे अपने आसपास रख ले या कमरे में तीन चार जगह रख ले ऐसा करने करने से भी मच्छरों से छुटकारा मिलता है।

No comments