Breaking News

कानो में जमी ममैल को निकालने का सरल और आसन तरीका

इस तरीके को इस्तेमाल करने के लिए आपको सिर्फ दो चीजों की जरूरत पड़ेगी पहला तो इयर क्लीनर जो आपको मेडिकल में मिल जाएगा जिसकी मदद से आप अपने कानों की सफाई करेंगे और दूसरा सरसों का शुद्ध तेल ।


सबसे पहले आप अपने दोनों कानों में दो-दो बूंद सरसों तेल डालें और 15 मिनट के लिए रुक जाए 15 मिनट होने के बाद आप देखेंगे कि आपके कानों में सरसों का तेल अच्छी तरह घुस चुके हैं और आपका सारा मैल निकलने के लिए तैयार है ।

अब आप ईयर क्लीनर को अपने कानों में धीरे से डालें और हल्का हल्का ऊपर नीचे करें और मैल को निकालने की कोशिश करें ध्यान रहे कि आप ज्यादा अंदर ईयर क्लीनर को ना डालें ।


आप देखेंगे कि सरसों तेल की वजह से सारा मैल ईयर क्लीनर में चिपक गया होगा और आसानी से बाहर निकल गया होगा और इसी तरह आप अपने काम को पूरी तरह से साफ कर लेंगे और आपके कान हमेशा स्वस्थ रहेंगे ।

No comments